बल्लारशाह चंद्रपुर रेलभूमि अतिक्रमण को लेकर विधायक सुधीर मुनगंटीवार की जी एम मध्य रेलवे मुंबई के साथ सकारात्मक बैठक

बल्लारशाह चंद्रपुर रेलभूमि अतिक्रमण को लेकर विधायक सुधीर मुनगंटीवार की जी एम मध्य रेलवे मुंबई के साथ सकारात्मक बैठक


अतिक्रमण हटाने पर फिलहाल रोक


घर देने हेतु ठोस कदम उठाएं जायेंगे




 बल्लारशाह :: बल्लारशाह चंद्रपुर की रेल भूमि पर अतिक्रमणधारियों के संदर्भ में विधायक एवं पूर्व वित्तमंत्री महाराष्ट्र शासन सुधीर मुनगंटीवार ने 24 अप्रैल को  धर्मवीर मीणा महाप्रबंधक मध्य रेल मुंबई से CSMT मुंबई में अत्यंत सकारात्मक एवं विस्तृत चर्चा की.

जिसमें सुनिश्चित किया गया कि, फिलहाल आगामी बैठक तक अतिक्रमण हटेगा. अतिक्रमणधारकों के पुनर्वसन एवं घर उपलब्ध करवाने हेतु राज्य एवं रेल प्रशासन दोनों आपस में सहयोग करेंगे. रेल प्रशासन तीसरी व चौथी लाईन हेतु अतिक्रमण हटाने का पूरा प्लान उपलब्ध करवाएगा. इस संदर्भ में मुनगंटीवार जल्द ही रेल मंत्री से बैठक करेंगे. ZRUCC सदस्य अजय दुबे के इस सुझाव को कि "अतिक्रमण हटाने या नागरिकों के प्रभावित होने वाले किसी भी अभियान के  पूर्व रेल प्रशासन स्थानीय विधायक एवं प्रशासन को विश्वास में लेगा" महाप्रबंधक ने तुरंत मान लिया. 

विधायक मुनगंटीवार ने कहा कि, हम लोग विकास हेतु रेलवे को हरसंभव सहयोग करेंगे.महाप्रबंधक मीणा ने मुनगंटीवार के इस वक्तव्य की सराहना की.