साथही 94 आशा वर्करों का कीया सम्मान
विद्यार्थियों के जीवन में अनेक प्रलोभन आएंगे बावजूद अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करके जीवन में सफलता हासिल करना है - चित्रा वाघ
गुणवंत विद्यार्थियों को उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामना - चंदन सिंह चंदेल
उच्च विद्याविभूषित सरस्वती पुत्र माननीय सुधीरभाऊ के जन्मदिन पर गुणवंत विद्यार्थियों के सत्कार से बड़ा कोई दूसरा तोहफा नहीं हो सकता - हरीश शर्मा
बल्हारशाह दिनांक 30 जुलाई 2022 महाराष्ट्र के पूर्व वित्त नियोजन व वन मंत्री विकास पुरुष सुधीर मुनगंटीवार के जन्मदिन के निमित्त सुधीर भाऊ मित्र परिवार के द्वारा बल्हारशाह शहर के 27 अलग-अलग स्कूल एवं कॉलेजों के 105 विद्यार्थी व उनके पालक एवं गुरुजनों का सत्कार संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाराष्ट्र भाजपा की उपाध्यक्ष चित्रा वाघ उपस्थित थी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता चंदन सिंह चंदेल इन्होंने की एवं अतिथि के रूप में पूर्व नगराध्यक्ष हरीश शर्मा मौजूद थे इस मौके पर चित्रा वाघ ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहां की गुणवंत होने के पीछे जितनी मेहनत आपकी है उससे कहीं अधिक कड़ी मेहनत आपके माता पिता ने आपको गुणवंत बनाने के लिए की है, यह बात आपको भूलनी नही चाहिए कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है।
पूर्व नगराध्यक्ष हरीश शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के जीवन की संघर्ष गाथा से प्रेरणा लेनी चाहीये साथही पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने की कोशिश करनी चाहिए।
इस मौके पर विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह व उनके पालकों को भेटवस्तू तथा गुरुजनों को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
गुणवंत विद्यार्थियों के सत्कार के अलावा वर्धा के आमदार पंकज भोयर के माध्यम से डिनर सेट के साथ अन्य जीवन उपयोगी साहित्य की प्रत्येक को एक किट देकर 94 आशा वर्कर का सन्मान भी किया गया !
इसके अलावा सेवानिवृत्त तहसीलदार संजय राइंचवार व सेवानिवृत्त मुख्यअधिकारी विजय देवड़ीकर का भी सत्कार इस मौके पर किया गया !
इस अवसर पर मंच पर शिवचंद द्विवेदी ,सतविंदर सिंह दारी ,समीर केने, भाजयुमो जिलाध्यक्ष आशीष देवतडे, दत्तप्रसन्न महादानी, मीना चौधरी, प्रा.शुभांगी शर्मा भेंडे, वैशाली जोशी, शेख जुम्मन ,सुवर्णा भटारकर, जयश्री मोहूर्ले, सारिका कनकम, पूनम मोडक विराजमान थे !
कार्यक्रम मे उपस्थित पदाधिकारी अरविंद दुबे, मुन्नासिंग ठाकुर, देवेंद्र वाटकर ,किशोर मोहूर्ले , घनश्याम गिदवानी ,गुलशन शर्मा, टिपले, कांता ढोके, आरती अक्केवार, वर्षा सुंचुवार , संध्याताई मिश्रा , सईदा शेख, सरला लांडे , सुनीता निवलकर इत्यादि.
कार्यक्रम का संचालन काशीनाथ सिंह, एड. रणंजयसिंह, सतीश कनकम , प्रकाश दोतपल्ली इन्होंने किया, कार्यक्रम की सफलता के लिए राजेश दासरवार श्रीनिवास कंदीकुरी, ओमप्रकाश प्रसाद, प्रमोद रामिल्लावार, आबिद, बबलू खड़का, एड. राजेश शाह ,घनष्याम बुरडकर, मिथिलेश खेंगर, सुधाकर पारधी, सरोजसिंह , संजय वाजपेई , विकास दुपारे ,निखिल नींदेकर, बबलू गुप्ता, प्रवीण बरडे ,मनीष पोशेट्टीवार, बबलू अंसारी , साई अरगेलवार, अजय खोबरागडे, प्रकाश गजपूरे, गोलू घुगरे, रोबिन कामपेल्लीवार,ओम पब्बतवार इत्यादि कार्यकर्ताओं ने अथक प्रयास किया.